कुछ कहो तुम तो मैं तुमसे कहूं कुछ,
कुछ सुनो तुम तो मैं तुमको सुनाऊं कुछ,
कुछ लिखो तुम तो मैं तुमको पढूं कुछ
कुछ पढ़ो तुम तो मैं तुमको लिखूं कुछ,
हर बात कब तक रखूं लफ्जों तक,
कुछ समझो तुम तो मैं तुमको समझाऊं कुछ,
कुछ इशारे करो तुम तो तुमको बताऊं कुछ,
कुछ न छुपाओ तुम तो अपने जज्बातों को दिखाऊं कुछ
कुछ कहो तुम तो मैं तुमसे कहूं कुछ
कुछ कुछ की इस कुछ में न रहो तुम
तो कुछ तुमको मै कहो तो कहूं कुछ।