मैं तो आ जाऊँगा तुमसे मिलने
तुम मेरे लिए वक़्त निकाल पाओगी क्या
जो किए हैं वादे तुमने उन्हें निभाओगी क्या
जानू मैं तो आ जाऊँगा तुमसे मिलने
तुम आ पाओगी क्या
वो जो मेरा हर बात ध्यान से सुनती हो
आगे भी सुन पाओगी क्या
मैं तो आ जाऊँगा तुमसे मिलने
बोलों तुम आ पाओगी क्या
वो जो कही थी हमसे
आते वक़्त तुम्हारा फेवरेट डिश बना लाएगी
और फिर बड़े प्यार से तुम्हें खिलाऊंगी
सुनो तुम सच मे खिलाओगी क्या
मैं तो आ जाऊंगा तुमसे मिलने
तुम वक़्त निकाल के आ पाओगी क्या
वो जो मेरा हर बात याद रहती है तुम्हें
आगे भी रख पाओगी क्या
बोलों तुम आ पाओगी क्या
जो हर बात मेरा बिना सोचे मान लेती हो
मेरी नाराजगी मेरी खुशी सब पहचान लेती हो
सुनो अच्छा लगता हैं तुम्हारी यूँ हक जताना
आगे भी यूँही हक्क जताओगी क्या
तुम जो हर बात पे कहते हो खयाल रखना
ऐसे ही आगे भी मेरा परवाह कर पाओगी क्या
मैं तो आ जाऊंगा तुमसे मिलने
तुम सही वक़्त पे आ पाओगी क्या
बोलों आ पाओगे क्या-2