मेरी सुन्दरी,
तुम्हारे ख़याल में खोया हुआ है मेरा दिल
तू ख़ाब में मिल.. तू हक़ीक़त में आ मिल।
तुम्हें देखते ही तुमसे मुहब्बत कर बैठा था मैं.. नजाने तुममें वो क्या बात थी कि- मैं तुम्हारा हो गया? और देखो ना तुम भी.. तुम्हें जो मैं हद बदमाश लगता था- अब तुमसे इस क़दर लग गया हूँ कि- तुम्हारे दिल में समा गया हूँ मैं। बेबी! तुम इस दुनिया की सबसे ही प्यारी लड़की हो जिसे मुहब्बत में सिर्फ़ मुहब्बत नज़र आता है.. वर्ना मुझमें ऐसा कुछ भी नहीं कि कोई मुझसे प्यार करें। तुम्हें देखकर मेरी आँखों में क़रार समा जाता है.. तुम जब बोलती हो तब मेरा ध्यान तुम पर ही ठहर जाता है। तुम्हारी बातों से मुझे मुहब्बत के फूल झरते हुए दिखते हैं और जब तुम खिलखिलाकर हँसती हो तब मानो कि कई रंग फुहार होकर मेरे बदन से लिपट जाते हैं। तुम मेरा ख़ाब हो और एक ऐसा ख़ाब जो अब बहुत जल्द मेरे हक़ीक़त में तब्दील होगा.. मैं तुमसे मिलूंगा हमेशा के लिए.. तुम्हारे साथ होने के लिए.. तुमसे प्यार करने के लिए और कभी-कभी तुम्हें तंग करने के लिए। मैंने हमेशा से तुमको चाहा है और इस क़दर चाहा है कि- तुम मेरी मुहब्बत की चाहत हो।
आज तुम्हारा बर्थडे है और आज का तुम्हारा ये दिन मेरे लिए बहुत हसीन होता है.. तुम सबसे ख़ास हो मेरे लिए.. मेरे हर एक ख़याल की पहल हो तुम। मेरी तमाम बातें तुम्हारे इर्द-ग़िर्द की हैं.. मैं तुमपर ही बात करता हूँ और तुमसे ही बात करता हूँ। मैं तुमसे कभी झगड़ा या ग़ुस्सा सच में नहीं करता.. बस कभी-कभी बौरा जाता हूँ.. वो भी तुम्हारे इंतज़ार के तड़प में- तब तुमसे लड़ पड़ता हूँ.. ये शायद मेरा बचपना है जो सबकुछ जानते-समझते हुए भी तुमसे मुहब्बत में होते हुए भी.. तुमसे झगड़ पड़ता हूँ। मुझे कई बार याद आती है अपनी ही लिखी वो बात- मुहब्बत ये हक़ देती है कि आप अपने महबूब से उसकी शिक़ायत करो। मैं तुमसे वायदा तो नहीं करता कि आगे कोई झगड़ा नहीं करूंगा.. हाँ लेकिन ये वायदा है मेरा- मैं तुमसे बेपनाह मुहब्बत करूंगा और तुम्हें हमेशा ख़ुश रखूंगा। मैं तुमसे शादी से पहले और शादी के बाद.. हमेशा तुम्हारा हर कहा मानूंगा.. मैं तुम्हारा हूँ और तुम मेरी हो बेबी।
I love you more and more....
🎊 Blessings.. wishes 🎊
Happy Birthday My Love.. My Darling
तुम्हारा
- पागल आशिक
©कहानी:- प्यार के कई रंग