तुम्हे नाम से सबोधित नहीं करूंगा प्रायवेसी का हनन होगा। दुनिया में कुन्दन बहुत हैं पर सुन्दरी सिर्फ एक। कभी कभी हमें लगता है भगवान ने तुम्हें सिर्फ हमारे लिए ही बनाया है। मतलब इतना परफेक्ट। बिल्कुल गज़ब। हाय दइया। हमने तुम्हारी आँखों को अक्सर शांत समंदर सा ही देखा है। बहुत कम गुज़रे हैं वो फेज़ जिसमें तूफान समेटे दिखी हो। तुमको पता है तुम्हारी सबसे असाधारण बात क्या है? कि तुम जस्ट सिम्पली सिम्पल हो। मेरे चेहरे का परमानेंट पिम्पल हो। अरे पिम्पल नहीं डिम्पल। गड्ढे वाला। अंग्रेजी तो हमारा तुम जनबे करती हो।यही की हम खिचड़िया स्कूल से पढ़े हैं। हूम या हूमेवर? व्हाटेवर! कभी कभी खाने में नमक तेज़ हो जाता है या कॉफी में चीनी कम, पर तुम्हारा मिजाज हमेशा बैलेंस रहता है। मेडिटेशन जैसे। हमारा अब चाँद पर कविताएं लिखने को जी नहीं चाहता, न मेहरुन्निसा के किस्से पढ़ने को। तुमको सुनने को जी चाहता है। कि तुम बस बसन्ती जैसी बोलती जाओ बोलती जाओ बोलती जाओ और हम वीरू जैसे सुनते जाएँ। ईश्क़ में योगी से वीरू भी बना ही जा सकता है। मौसी मान जाएं बस। तुम कहती हो न के तुम कुछ भी बन सकती हो। कुछ भी। उसके पीछे का रीजन भी गजब का ही है। तुम्हारी बातों के साथ तुम्हारी बातों के पीछे वाले रीजन से भी एक लेयर अलग से प्यार है हमें। तुम मेरी ज़िंदगी मे उत्प्रेरक सी हो। जो अभिक्रियाओं में भाग तो नहीं लेता पर उन्हें तेज़ या धीमा जरूर कर देता है। तुम्हारे साथ वक़्त फुर्र से खत्म हो जाता है। तुम हँसते हुए mmmmwahhh से चूमती हो तो पल स्लोथ से भी स्लो हो जाता है। आवाज़ गूंजती है चारो तरफ। हमने एक ज़िन्दगी में सारे काम करने वाले लोग रेयर देखे हैं। सारी जिंदगी एक काम करने की बजाय तुमने एक ही ज़िन्दगी में सारे काम करना चुना। तुमको तुम्हारे घर का सारा केेआम करते देेेखते हैं छाती चौड़ा हो जाता है। सोचते हैं पूछें "मैम कॉफी में शुगर एक चम्मच रहेगी या दो?" और तुम झट से जवाब दो "बड़ी कॉफी पिलाई जा रही है, क्या बात है पतिदेव?" और हम "हें हें हें हें" करते हुए तुमसे पचास रुपये मांग लें। हमारी ज़िन्दगी के सबसे खूबसूरत दिन तुम्हारे साथ गुज़रे हैं। सबसे खूबसूरत रातें हमने तारों को जोड़ते हुए मैप बनाते हुए गुज़ारीं। सबसे हसीन सुबह हमने साथ वाक किया और शाम को साथ टल्ली होकर दुनिया को मिडिल फिंगर दिखाई। कभी कभी तुम इंटेस्टेलर की कूपर और मॉर्फ दोनो हो जाती है। यार हमें बड़ा भाती हो। हमने तुमसे लड़ना या जीतना नहीं सीखा है, हमने सीखा है तुमसे हार न मानना। वैसे भी जिससे तुम प्रेम करो उसके पास हारने के ऑप्शन है ही कहाँ? बहुत कुछ कहना है तुमसे पर अभी जब तुम दो केन बियर डाउन हो जाओगी तब कहेंगे। मेरी जान तुम हो तो हर दिन चुम्मा दिवस है, हर दिन गले पड़ जाओ दिवस है, हर रोज वादा करले साजना दिवस है और हर दिन त्योहार है। आइने में खुद को मुस्कुराती हुई देखना, क्यों प्यार करते हैं तुमसे जवाब मिल जाएगा। एक जोड़ी पान बंधा लिए है, पर स्कूटी चलाते वक्त मत खाया करो पिलीज, हमारा सुफेद बुशर्ट पर छिट्टा पड़ जाता है। वो क्या है कि लिपिस्टिक वाला दाग तो छूट जाता है, पान वाला नहीं।। एक्सपीरियंस यू नो। मम्मी चिल्लाती हैं, दाग इतने भी अच्छे नहीं।