बहुत हँस लिया मुझ पर
बहुत रुलाया मुझे
बहुत मज़ाक बना लिया मेरे सपनों का
बहुत गिराया मुझे
मेरे सामर्थ्य को सब ने भांपना चाहा
पंख कुतर के मेरी उड़ान को नापना चाहा
हर बार गिराया
हर बार नीचा दिखाया
हर बार मेरी उम्मीदों को तोड़ा
हर बार मेरा दायरा दिखाया
सोचा मैं ये रास्ता छोड़ दूँगा
सोचा अपनी उम्मीदों को तोड़ दूंगा
हर पल बिछाये अंगारे मेरी राह में
सोचा मैं अपनी मंजिल से मुँह मोड़ लूंगा
अब मेरी बारी है अपनी जीत की कसम निभाने की
आज से सारे बहाने सारा आलस खत्म
क्योंकि अब मुझे खुद को साबित करना है
हर कदम पर हर चुनौती से डटकर लड़ूंगा
क्योंकि जीत का राज्य अब मैने स्थापित करना है
पढ़ने का वक्त होगा तो पढ़ने से पीछे नही हटूंगा
लड़ने का वक्त होगा तो लड़ने से पीछे नही हटूंगा
खुद के लिए चुनौती खुद निर्धारित करूँगा
अपने कम्फर्ट जोन से बाहर आऊंगा
जो लोग मुझे कहते हैं अपनी चादर में सिमट जाने को
उनकी हदो को भी मैं अपनी चादर में ले आऊंगा
जानता हूं शुरुआत में परेशानियों आएँगी
गिरूंगा , चिखूँगा, पर वक्त के साथ सब सीख जाऊंगा
क्योंकि इतिहास गवाह है
पर पीछे नहीं हटूँगा
और अब तो बिल्कुल नहीं हटूँगा
क्योंकि अब बात स्वाभिमान की है
तुमने बोला तेरी औकात नहीं तो अब तो जितना ही है
क्योंकि अब बात मेरे आत्मसम्मान की है-2
तुम्हारे डराने से डर जाऊँ तो मुझे मर जाना चाहिए
तुम्हारे झुकाने से झुक जाऊँ तो मुझे मर जाना चाहिए
अरे पागल हूँ मैं अगर खुद भी खुसको रोकूँ तो खुदका दुश्मन बन जाऊँगा
अब चुनौती देख कर राह से मुड़ जाऊँ तूने मुझे मर जाना चाहिए
अब मेरी बारी है अपनी औकात दिखाने की
अब मेरी बारी है अपना साम्राज्य बनाने की
जो तोड़ देते हैं क़सम इतिहास उन्हें कभी याद नहीं रखता
बोला.. तेरी औकात ही क्या है जो कुछ बड़ा करेगा जो खुद के पैरों पर खड़ा नही, वो क्या सम्राज्य खड़ा करेगा-2
हा.......हा..........हा......
क्या सोचा ?
एक बार डर गया तो डरा ही रहूंगा
एक बार गिर गया तो गिरा ही रहूंगा
कठिन रास्ते मे जाने में अलग ही मजा है
Haters की जलाने में अलग ही मजा है
तुम जितना मजाक उड़ा सकते थे उड़ा चुके
तुम जितना गिरा सकते थे गिरा चुके
अब मेरी बारी है
जो सपना देखा है उसे पाने से मुझे कोई रोक नही सकता
जो खाई है कसम उसे निभाने से कोई मुझे रोक नही सकता
दर्द होगा तो चिखूँगा
जिन्होंने हार नहीं मानी
वो कभी नहीं हारे
और इतिहास में अपना नाम लिख गए
जब भी खुली किताब सबसे महान युद्ध की
वो योध्दा पहली ही पंक्ति में दिख गए-2
मुझे अब रुकना नहीं है
क्योंकि अब मेरी बारी है
मेरा भविष्य मेरे हाथ में है
और मैं खुदको इतिहास में दर्ज करा के रखूँगा
सोच मत, वक़्त गुज़र रहा है
उठ
और चलना सुरु कर
वो वक़्त पर तुझे पहुँच देगा
तू घर से निकल तो सही
अरे हर शिखर तेरे कदमों के नीचे होगा
तू एक और कदम आगे चल तो सही
ज़िन्दगी की सबसे बड़ी जंग खुद से है
जब जीत लो इसे.... ज़िन्दगी शुरू ही तबसे है
अब तेरे बारी है
बोल
Successful बनेगा ना तू?
और हाँ
मैं जीत के शिखर पर तेरा इंतजार करूँगा
बोलो
तू आएगा ना?
बहुत रुलाया मुझे
बहुत मज़ाक बना लिया मेरे सपनों का
बहुत गिराया मुझे
मेरे सामर्थ्य को सब ने भांपना चाहा
पंख कुतर के मेरी उड़ान को नापना चाहा
हर बार गिराया
हर बार नीचा दिखाया
हर बार मेरी उम्मीदों को तोड़ा
हर बार मेरा दायरा दिखाया
सोचा मैं ये रास्ता छोड़ दूँगा
सोचा अपनी उम्मीदों को तोड़ दूंगा
हर पल बिछाये अंगारे मेरी राह में
सोचा मैं अपनी मंजिल से मुँह मोड़ लूंगा
अब मेरी बारी है अपनी जीत की कसम निभाने की
आज से सारे बहाने सारा आलस खत्म
क्योंकि अब मुझे खुद को साबित करना है
हर कदम पर हर चुनौती से डटकर लड़ूंगा
क्योंकि जीत का राज्य अब मैने स्थापित करना है
पढ़ने का वक्त होगा तो पढ़ने से पीछे नही हटूंगा
लड़ने का वक्त होगा तो लड़ने से पीछे नही हटूंगा
खुद के लिए चुनौती खुद निर्धारित करूँगा
अपने कम्फर्ट जोन से बाहर आऊंगा
जो लोग मुझे कहते हैं अपनी चादर में सिमट जाने को
उनकी हदो को भी मैं अपनी चादर में ले आऊंगा
जानता हूं शुरुआत में परेशानियों आएँगी
गिरूंगा , चिखूँगा, पर वक्त के साथ सब सीख जाऊंगा
क्योंकि इतिहास गवाह है
पर पीछे नहीं हटूँगा
और अब तो बिल्कुल नहीं हटूँगा
क्योंकि अब बात स्वाभिमान की है
तुमने बोला तेरी औकात नहीं तो अब तो जितना ही है
क्योंकि अब बात मेरे आत्मसम्मान की है-2
तुम्हारे डराने से डर जाऊँ तो मुझे मर जाना चाहिए
तुम्हारे झुकाने से झुक जाऊँ तो मुझे मर जाना चाहिए
अरे पागल हूँ मैं अगर खुद भी खुसको रोकूँ तो खुदका दुश्मन बन जाऊँगा
अब चुनौती देख कर राह से मुड़ जाऊँ तूने मुझे मर जाना चाहिए
अब मेरी बारी है अपनी औकात दिखाने की
अब मेरी बारी है अपना साम्राज्य बनाने की
जो तोड़ देते हैं क़सम इतिहास उन्हें कभी याद नहीं रखता
बोला.. तेरी औकात ही क्या है जो कुछ बड़ा करेगा जो खुद के पैरों पर खड़ा नही, वो क्या सम्राज्य खड़ा करेगा-2
हा.......हा..........हा......
क्या सोचा ?
एक बार डर गया तो डरा ही रहूंगा
एक बार गिर गया तो गिरा ही रहूंगा
कठिन रास्ते मे जाने में अलग ही मजा है
Haters की जलाने में अलग ही मजा है
तुम जितना मजाक उड़ा सकते थे उड़ा चुके
तुम जितना गिरा सकते थे गिरा चुके
अब मेरी बारी है
जो सपना देखा है उसे पाने से मुझे कोई रोक नही सकता
जो खाई है कसम उसे निभाने से कोई मुझे रोक नही सकता
दर्द होगा तो चिखूँगा
जिन्होंने हार नहीं मानी
वो कभी नहीं हारे
और इतिहास में अपना नाम लिख गए
जब भी खुली किताब सबसे महान युद्ध की
वो योध्दा पहली ही पंक्ति में दिख गए-2
मुझे अब रुकना नहीं है
क्योंकि अब मेरी बारी है
मेरा भविष्य मेरे हाथ में है
और मैं खुदको इतिहास में दर्ज करा के रखूँगा
सोच मत, वक़्त गुज़र रहा है
उठ
और चलना सुरु कर
वो वक़्त पर तुझे पहुँच देगा
तू घर से निकल तो सही
अरे हर शिखर तेरे कदमों के नीचे होगा
तू एक और कदम आगे चल तो सही
ज़िन्दगी की सबसे बड़ी जंग खुद से है
जब जीत लो इसे.... ज़िन्दगी शुरू ही तबसे है
अब तेरे बारी है
बोल
Successful बनेगा ना तू?
और हाँ
मैं जीत के शिखर पर तेरा इंतजार करूँगा
बोलो
तू आएगा ना?