यदि आपके आस पड़ोस में, गाँव मुहल्ले में कोई इंसान recently दिल्ली, महाराष्ट्र जैसे कोरोना संक्रमित जगहों से आया हो तो इसकी सूचना जल्द प्रशास्ग्न को दीजिए ताकि हॉस्पिटल में उसका जांच हो सके। नही तो गाँव में एक कहावत है "उ त जायत त जायत साथ मे जजमानों के लेले जायत" । यदि अभी आप गाँव मे है तो 21 दिनों तक आम के बगीचा, खेत खलियान में एकांत में प्रकृति के बीच ज्यादा से ज्यादा समय बिताइए । यदि आप शहर में तो अपने घर मे ही एकांत में रहिए । 21 दिनों सामाजिक दूरी बनाकर रखिए । इसे वायरस को हल्के में ना ले । यदि एक भी कोरोना संक्रमित इंसान आपके मोहल्ले में प्रवेश कर गया तो इतना जल्द आपके मोहल्ले के सभी इंसान को खत्म करके चला जाएगा आपको पता भी नही चलेगा । देश के जागरूक नागरिक होने के नाते हमेशा सतर्क रहिए और दूसरे को इस वायरस से बचने के लियर सतर्क भी कीजिए ।