पगली,
तेरे प्यार ने जिंदगी से पहचान कराई है,
घिरते तूफान से बचा कर तू लाई है,
बस खुदा इतना करम कर देना मुझ पर,
बुझे ना वह समा, जो तेरे प्यार ने जलाई है।
साया तुम्हारे प्यार का.. हमेशा मेरे साथ रहता है,
मेरे खयालो में तुम्हारी ही छाया रहती है,
दूर हुआ तुमसे तो क्या हुआ मेरी पगली,
मेरे सांसे की गहराई में तो बस तुम्हारी हीं बस्ती है।
मेरे लिए चांद की चांदनी की तरह हो तुम,
मेरे लिए गुलाब की खुशबू की तरह हो तुम,
दिल का तोहफ़ा दूँ या चांद तारे दूँ प्यारी पगली को,
क्योंकि मेरे जीने की वजह हो तुम।
मैं हर दुआं में मांगता हूँ तुमको,
प्यार से भरी ज़िन्दगी मिले तुमको,
किसी दिन तारा टूटे तो मांगूंगा तुमको,
सारी जिंदगी दूंगा खुशियाँ तुमको।
जिंदगी भी नाम कर दूँ तो कम होगा तुम्हारे लिए,
जो भी करूंगा जिंदगी में कम होगा तुम्हारे लिए,
सोचता हूँ कभी-कभी क्या करूं तुम्हारे लिए,
बार-बार जन्म लेना पड़ेगा तेरे प्यार का कर्ज ऊतारने के लिए ।
सिर्फ और सिर्फ तुम्हारा भारती