जब से तुमने मेरा हाथ थामा, मेरी जिंदगी हीं बदल गई
ख्वाबों ने लिया हकीकत का रूप, और तुम मेरी बन गई
मुझे मुझसे भी ज्यादा जानने लगी हो तुम
मुझे मुझसे भी ज्यादा चाहने लगी हो तुम
सूने दिल को खुशियों से भर दिया है तुमने
मेरे रास्ते के काँटों को पलकों से चुन लिया है तुमने
बड़ी मुश्किलों से मैंने पाया है तुम्हें
बड़े जतन से मैंने दुनिया से चुराया है तुम्हें
चलो अब उम्र भर के लिए एक-दूसरे के हो जायें हम-तुम
प्यार के आगोश में सदा के लिए खो जायें हम-तुम
कोई और न हमारे बीच आ सके अब कभी कोई
चलो इस रिश्ते को इतना मजबूत बनाएँ हम-तुम
लाजबाव
ReplyDelete