रात को अकेले बाहर जाने की क्या ज़रूरत थी?
तुमने शराब पी थी क्या?
तुम्हारी ड्रेस इतनी तंग क्यों है?
तुम लड़कों के साथ पार्टी क्यों कर रही थीं?
अब घर से अकेले बाहर निकलोगी तो ऊँच-नीच तो होगी ही, इसमें पूरी दुनिया को बताने की क्या ज़रूरत है?
पुलिस केस क्यों करना चाहती हो? हमारी इज्ज़त क्यों उछालना चाहती हो? तुम चुप क्यों नहीं रह सकती? शांत रहकर सब क्यों नहीं सह सकती? अब तुमसे कौन शादी करेगा?
एक रेप विक्टिम को कभी पत्नी या बहु बनते देखा है क्या?
ये फ़ेमिनिज़्म का भूत सिर से उतार क्यों नहीं देतीं?
बस! बहुत हुआ, बहुत बार दोहराए जा चुके हैं ये सवाल। हर रेप के बाद इन सवालों से ना जाने कितनी बार बलात्कार होता है एक लड़की का।
ये सवाल क्यों नहीं पूछे जाते?
तू हर लड़की को मुड़-मुड़ कर क्यों देखता है?
ये लेडीज़ टॉयलेट की खिड़की के पास क्या कर रहा है तू?
बस स्टॉप पर खड़े होकर सीटी क्यों बजा रहा था?
लड़का और लड़की भी सिर्फ दोस्त हो सकते हैं, इतनी छोटी सी बात क्यों नहीं समझता तू?
तू रात को गर्ल्स हॉस्टल के पास चक्कर क्यों काट रहा था?
अकेली लड़की देखकर मौके का फायदा क्यों उठाया?
उसने शराब पी थी तो उसके होश में ना होने का फायदा उठाएगा क्या?
ना का मतलब होता है कि वो मना कर रही थी फिर ज़बरदस्ती क्यों की तूने?
उसने रिश्ते के लिए मना कर दिया तो तेरी मर्दानगी क्यों आहत हो गई?
उसकी ड्रैस छोटी थी या तेरी सोच?
जिस दिन हम ऊपर के सवालों के बजाए नीचे के सवाल पूछना शुरू कर देंगे उस दिन शायद कुछ बदलाव शुरू हो।
तुमने शराब पी थी क्या?
तुम्हारी ड्रेस इतनी तंग क्यों है?
तुम लड़कों के साथ पार्टी क्यों कर रही थीं?
अब घर से अकेले बाहर निकलोगी तो ऊँच-नीच तो होगी ही, इसमें पूरी दुनिया को बताने की क्या ज़रूरत है?
पुलिस केस क्यों करना चाहती हो? हमारी इज्ज़त क्यों उछालना चाहती हो? तुम चुप क्यों नहीं रह सकती? शांत रहकर सब क्यों नहीं सह सकती? अब तुमसे कौन शादी करेगा?
एक रेप विक्टिम को कभी पत्नी या बहु बनते देखा है क्या?
ये फ़ेमिनिज़्म का भूत सिर से उतार क्यों नहीं देतीं?
बस! बहुत हुआ, बहुत बार दोहराए जा चुके हैं ये सवाल। हर रेप के बाद इन सवालों से ना जाने कितनी बार बलात्कार होता है एक लड़की का।
ये सवाल क्यों नहीं पूछे जाते?
तू हर लड़की को मुड़-मुड़ कर क्यों देखता है?
ये लेडीज़ टॉयलेट की खिड़की के पास क्या कर रहा है तू?
बस स्टॉप पर खड़े होकर सीटी क्यों बजा रहा था?
लड़का और लड़की भी सिर्फ दोस्त हो सकते हैं, इतनी छोटी सी बात क्यों नहीं समझता तू?
तू रात को गर्ल्स हॉस्टल के पास चक्कर क्यों काट रहा था?
अकेली लड़की देखकर मौके का फायदा क्यों उठाया?
उसने शराब पी थी तो उसके होश में ना होने का फायदा उठाएगा क्या?
ना का मतलब होता है कि वो मना कर रही थी फिर ज़बरदस्ती क्यों की तूने?
उसने रिश्ते के लिए मना कर दिया तो तेरी मर्दानगी क्यों आहत हो गई?
उसकी ड्रैस छोटी थी या तेरी सोच?
जिस दिन हम ऊपर के सवालों के बजाए नीचे के सवाल पूछना शुरू कर देंगे उस दिन शायद कुछ बदलाव शुरू हो।