Type Here to Get Search Results !

कब हम पति पत्नी बनेंगे?

जानती हो ये जब तुम बार बार मुझसे पूछती हो की हमारी आगे की लाइफ़ क्या है? कब हम पति पत्नी बनेंगे?
तो वाक़ई मैं चुप रहना चाहता हूँ उस वक़्त।मैं कोई ज्योतिष नहीं हूँ ना मुझे भगवान ने ये बता रखा की मेरी शादी तुमसे कब होगी।लेकिन भगवान ने मुझे तुमसे मिलाया है ये मुझे पता है।तुम मेरी ज़िन्दगी में जब तक हो कब तक हो इससे मुझे कोई मतलब नहीं है पर तुम मेरी ज़िन्दगी में अभी हो और अभी का ये पल मैं तुम्हारे साथ बिताना चाहता हूँ।मुझे भविष्य की परवाह नहीं है क्या होने वाला है मुझे वर्तमान में जीना है बस।
मैं आज में जीना चाहता हूँ और तुम आने वाले कल में।बस डर यही लगता है की भविष्य में हम अपने बीते कल के बारे में सोचे तो शायद चिंता के अलावा हमारे इतिहास में कुछ होगा ही नहीं।फिर मैं या तुम जब कभी शाम को अपने बालकनी में बैठेंगे तो सूखे हुए पत्ते उड़कर हमारे पास आएँगे और इतिहास में बिताए हुए हमारे ख़ुशियों का पता पूछते हुए हंसेंगे हम पर क्यूँकि हम भविष्य में साथ हो या ना हो पर ये जो अभी का बिताया हुआ ख़ुशियों भरा पल है वो हमें ज़िन्दगी भर सहारा देगा हमें पत्तो की तरह हरा रखेगा।

©भारती

Post a Comment

2 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
  1. This comment has been removed by a blog administrator.

    ReplyDelete
  2. This comment has been removed by a blog administrator.

    ReplyDelete