यादें बचपन की
चलो अब हम तो इतने बड़े हो गये है की बचपना भी अब अजीब सा लगता है । पर वो अजीब नही बचपन ही जिंदगी और जन्नत होती है बाद में तो सभी रेस में लग जाते है। जैसे हम तीनो अब जिंदगी की रेस में लगे हुए है। तीनो कितने मस्ती किया करते थे बचपन में शायद तुम्हे याद हो तो हमलोग अक्सर शनिवार को पईन पर पत्थर खेलने जाते थे और तीनों कोकड़ा पकड़ने जाते थे। और हम बिना किसी काम के ही पूरी केवला की सैर कर आते थे। और फिर अपना मन पसंद लड़किया क्लास में चुनते थे और क्लास में लड़कियो से घमो भी लगते थे। तीनो साथ मिलकर अपना बचपन कितना एन्जॉय किया करते थे। वक़्त की रफ्तार शायद कुछ ज्यादा ही तेज निकली और उसने तुम्हे मुझसे अलग कर ही दिया । पता है जब से हमलोग अलग हुए है तभी से मेरा बचपन भी चला गया और तुम्हारे तरह वो भी लौट कर नही आया। मुझे अभी भी सारे पल याद तो है पर उसमे अब तुमलोग की कमी साफ़ झलक जाता है। और अब इतने बड़े भी हो गए है की किसी को बताये तो वो मुझे पागल कहेगा लेकिन मुझे पूरा यकिन है की तुमलोग को पता चलेगा तो तुमलोग मुझे जरूर समझोगे ।
सुनो!!!! तुमलोग कुछ पलो के लिये मेरे पास आ जाओ ना तीनो मिलकर फिर पत्थर खेलेंगे और लड़किया देखेंगे और बचपन को दोबारा एन्जॉय करेंगे और तुमलोग को पता है मुझे तो अब स्कूटर भी चलाना आता है अब तो हम सच में पूरी दुनिया की सैर भी कर सकते है पर शर्त ये है की तुमलोग अब कोकड़ा नहीं पकड़ोगे सिर्फ मछलियाँ पकड़ लेना।
©भारती
चलो अब हम तो इतने बड़े हो गये है की बचपना भी अब अजीब सा लगता है । पर वो अजीब नही बचपन ही जिंदगी और जन्नत होती है बाद में तो सभी रेस में लग जाते है। जैसे हम तीनो अब जिंदगी की रेस में लगे हुए है। तीनो कितने मस्ती किया करते थे बचपन में शायद तुम्हे याद हो तो हमलोग अक्सर शनिवार को पईन पर पत्थर खेलने जाते थे और तीनों कोकड़ा पकड़ने जाते थे। और हम बिना किसी काम के ही पूरी केवला की सैर कर आते थे। और फिर अपना मन पसंद लड़किया क्लास में चुनते थे और क्लास में लड़कियो से घमो भी लगते थे। तीनो साथ मिलकर अपना बचपन कितना एन्जॉय किया करते थे। वक़्त की रफ्तार शायद कुछ ज्यादा ही तेज निकली और उसने तुम्हे मुझसे अलग कर ही दिया । पता है जब से हमलोग अलग हुए है तभी से मेरा बचपन भी चला गया और तुम्हारे तरह वो भी लौट कर नही आया। मुझे अभी भी सारे पल याद तो है पर उसमे अब तुमलोग की कमी साफ़ झलक जाता है। और अब इतने बड़े भी हो गए है की किसी को बताये तो वो मुझे पागल कहेगा लेकिन मुझे पूरा यकिन है की तुमलोग को पता चलेगा तो तुमलोग मुझे जरूर समझोगे ।
सुनो!!!! तुमलोग कुछ पलो के लिये मेरे पास आ जाओ ना तीनो मिलकर फिर पत्थर खेलेंगे और लड़किया देखेंगे और बचपन को दोबारा एन्जॉय करेंगे और तुमलोग को पता है मुझे तो अब स्कूटर भी चलाना आता है अब तो हम सच में पूरी दुनिया की सैर भी कर सकते है पर शर्त ये है की तुमलोग अब कोकड़ा नहीं पकड़ोगे सिर्फ मछलियाँ पकड़ लेना।
©भारती